रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ हरेला पर्व सप्ताह समारोह का समापन।

------- प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ,20 जुलाई। 
सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर इंटर कालेज में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हरेला पर्व सप्ताह का समापन
हुआ।

14  से 20 जुलाई 2022  तक आयोजित इस हरेला पर्व के दौरान विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण तथा हर घर तुलसी पौध रोपण  कार्यक्रम  में 110 घरों में छात्रों के माध्यम से तुलसी के पौधों का  रोपण के  साथ ही विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l 
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक  दिग्विजय सिंह डुंगरियाल , अरविंद पांडे, मनीष, अनुज  सेमवाल एवम् कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य  शंभू प्रसाद चमोला द्वारा दीप प्रज्वलन कर समापन समारोह का शुभारंभ किया गया l 
मुख्य अतिथि  दिग्विजय  सिंह डुंगरियाल द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र विकास तथा सामाजिक सरोकार के कार्यों में प्रतिभाग कर छात्रों को अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की सलाह दी l इस अवसर पर  हरेला  सप्ताह में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में स्वर्ण पांडे प्रथम स्थान ,सिद्दीका पवार द्वितीय, तथा राशि पवार तृतीय व सीनियर वर्ग में समीर पवार प्रथम , प्रिंसी पांडे  द्वितीय तथा प्रियांशी फारस्वांन तृतीय व भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में सिद्धिका पवार ,स्वर्णम पांडे ,तथा सृष्टि पवार एवं सीनियर वर्ग में अनुष्का कठैत, प्रिंसी पांडे तथा कामनी कंडारी प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया l   
 समारोह मे बैंक ऑफ बड़ौदा जोशीमठ द्वारा विद्यालय को सात   सीलिंग पंखे  प्रदान किए गए  l 
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा उपस्थित अतिथियों को  धन्यवाद देते हुए मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  
अध्यापक हरेंद्र नेगी के  संचालन में संपन्न कार्यक्रम में विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण देने वाले लोकगीत और   लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।  
कार्यक्रम में आचार्य प्रकाश पंवार, कैलाश भट्ट ,भारत भंडारी सहित विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे ।
इधर सरस्वती शिशु मंदिर मे हरेला पर्व  समापन समारोह दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत के साथ शुरू हुआ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्री  सिंह नेगी ने हरेला पर्व सप्ताह के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप फर्स्वाण एवं कोषाध्यक्ष विवेक विष्ट व अभिभावक दिक्का देवी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
विद्यालय के आचार्य ओम प्रकाश के संचालन मे हुए समारोह मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब्बल रहे छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार प्रदान किये गए।
इस अवसर पर आचार्यगण अवतार सिंह घरिया,गणेश कुमार,मंजू कपरूवाण,दीपा पंवार,कुसुमलता,रवीना रमोला,उषा पंवार व अभिभावकगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ