अंतरराष्ट्रीय रामकथा वाचक संत मोरारी बापू ने वेदव्यास की गुफा से किया राम कथा का शुभारंभ।

माणा-बद्रीनाथ धाम,18मई।
राम कथा वाचक सन्त मोरारी बापू ने श्री बद्रीनाथ धाम से सटे देश के अंतिम गावँ माणा में स्थित वेदव्यास की गुफा से श्री राम कथा का वाचन शुरू किया।
  
श्री राम कथा का श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीपप्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री पंवार ने बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से  पूज्य मोरारी बापू एवं कथा में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री बदरीविशाल की पुण्य भूमि एवं महाभारत एवं 18 पुराण की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास जी की दिव्य व्यास पोथी के समीप इस पावन कथा का श्रवण मानव जाति का कल्याण व  हमारी आत्मा को पवित्रता प्रदान करने वाला है। उन्होंने कथा का आयोजन करने वाले गुजरात  के राम भक्त परिवार को भी शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ