गोपेश्वर,07अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक गोष्ठी का आयोजन किया ।
गोष्टी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सर्वप्रथम विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हम सब को संकल्प लेना होगा कि हमारे घर के आस-पास गंदगी ना हो हम साफ-सुथरे ढंग से अपने घर के आस-पास का वातावरण बनाए । वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इसलिए हम सबको प्रयोग में लाने वाले निजी वाहनों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। आपस में सहयोग कर एक गाड़ी में अधिक से अधिक लोगों को लाने ले जाने में प्रयोग करें,जिससे वातावरण में प्रदूषण की मात्रा कम हो। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों में जाकर बीमार व्यक्तियों से मिलकर उनके हालचाल को पूछा एवं सभी को फल वितरण किया, एवं मरीजों के तीमारदारों को जन औषधि केंद्र से दवाइयां खरीदने के लिए प्रेरित किया। ।
कार्यकर्ताओं ने जन औषधि केंद्र की जानकारी ली, जन औषधि केंद्र में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध नहीं पाई गई, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली को तत्काल प्रभाव से मानकों के अनुरूप सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवारी भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक डॉक्टर सौरभ वैष्णव, सोशल मीडिया प्रभारी शांति राणा, नंदी राणा, पार्षद उपेंद्र भंडारी, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित मंडी, मंडल उपाध्यक्ष रूपचंद्र आर्य, उपाध्यक्ष मोहन सती, महामंत्री सत्येंद्र सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सेमवाल, वरिष्ठ नेत्री सुधा बिष्ट, ज्योति मैठाणी, अरुणा भट्ट, वरिष्ठ नेता हर्ष पति चमोली, राकेश सिंह फरस्वाण, महेश, पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह रावत, सरोज भंडारी, सरोज कुवर,आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ