सभी सिद्धियों को देने वाली देवी कुष्मांडा ही आदि स्वरूपा व आदि शक्ति है:--धर्माधिकारी।बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी कथा समागम मे सम्मलित हुए।

-------- प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ 5 अप्रैल
श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि सभी सिद्धियों  को देने वाली कुष्मांडा देवी ही आदि स्वरूपा, आदि शक्ति है।
कथा ब्यास आचार्य उनियाल यहाँ बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिवस प्रवचन कर रहे थे,
उन्होंने कहा कि नवरात्र के चौथे दिवस देवी कुष्मांडा के स्वरूप की ही उपासना की जाती है।
इस मौके पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी कथा श्रवण के लिए पहुंचे, श्री पंवार ने कहा कि सिद्ध पीठ नवदुर्गा के निमित्त मठागण में प्रतिवर्ष  आयोजित होने वाले देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को आने वाले वर्षो में भब्य स्वरूप दिए जाने के साथ ब्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
इस मौके पर वेद पाठी रविन्द्र भट्ट, देवपूजाई समिति जोशीमठ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, बरिष्ठ समाज सेवी भोला सिंह नामड़,गोविंद प्रसाद भट्ट, भरत प्रसाद सती, अनिल नंबूरी व सुभाष डिमरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कथा समागम में सम्मिलित होने के उपरांत उपाध्यक्ष  श्री किशोर पंवार ने समिति के जोशीमठ स्थित विश्रामगृह का निरीक्षण किया। 
इस दौरान उन्होंने विश्रामगृह में मरम्मत कार्य, साज-सज्जा, विद्युत, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिये।  
इस अवसर पर उपमुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी, ,  अवर अभियंता गिरीश रावत, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, विकास सनवाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ