चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के अवसर पर निकाली भब्य कलश यात्रा।

------------- प्रकाश कपरवाण।
जोशीमठ,02अप्रैल।
हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ एवं सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ के द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। 
सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यह कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण मे पहुंच कर समाप्त हुई।
कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों छात्राओं ने  मुख्य बाजार जोशीमठ में हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो गीत के साथ विश्व शांति एवं समृद्धि की शुभकामनाएं दी। 
 इस शोभायात्रा में विद्यालय के घोष के भैयाओं  द्वारा सुंदर प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यालय के दो सौ बहनों के द्वारा कलश यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया गया। 
 
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज  के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला तथा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी द्वारा छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू संवत्सर 2079 जिसमें शनि ग्रह राजा तथा बृहस्पति ग्रह मंत्री हैं,  यह संवत्सर सभी को लिए मंगलमय होl शोभायात्रा में विद्यालय के अध्यापक प्रकाश पंवार, शारदा प्रसाद तिवारी, भारत भंडारी सहित नगर के भगवती प्रसाद कपरूवाण, हरीश डिमरी, लक्ष्मण फरकिया सहित कई  गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ