22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट,14 अप्रैल से शुरू होगा बर्फ हटाने का कार्य।

------------------- प्रकाश कपरुवाण।
जोशीमठ,01अप्रैल।
     श्री हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट 22 मई को खुलेंगे।
गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि विश्व भर से श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 मई रविवार प्रातः 10: 30 बजे खोल दिये जायेंगे।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार घांघरिया व हेमकुंड साहिब का पर्याप्त स्टाफ व मजदूर गोविंदघाट पहुंच गए हैं।14 अप्रैल को स्टाफ घांघरिया पहुँचेगा,इसी दिन से सेना भी बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेगी।
हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा से पूर्व गोविंदघाट-पुलना सड़क मार्ग की मरम्मत एवं गोविंदघाट मे पार्किंग को भी दुरदत किया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ