जोशीमठ, 26 मार्च ।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जोशीमठ कार्यालय सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में बदरीनाथ धाम यात्रा तैयारियों के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 8 मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है। कपाट खुलने से पहले धाम में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जायेगी। इसके लिए मंदिर समिति कर्मचारी पूर्ण सेवा भाव तथा मनोयोग से कार्य करें।
श्री पंवार ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को बेहतर दर्शनों की ब्यवस्था करना मंदिर समिति का मुख्य दायित्व है।
बताया कि श्री बदरीनाथ धाम तक मार्ग सुचारू हुआ है। लाम बगड़ स्लाइड को दुरस्त करने तथा जोशीमठ श्री नृसिंह मंदिर बाईपास मार्ग को ठीक किये जाने हेतु उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखा है। समिति का प्रयास है कि तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों में जुट गयी है।
बैठक में धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रबंधक राजेंद्र सेमवाल, प्रशासनिक अधिकारी डी एस भुजवान,नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवांण, कुलदीप भट्ट, कमेटी सहायक संजय भट्ट, दफेदार कृपाल सनवाल आदि मौजूद रहे
🙏🏻
0 टिप्पणियाँ