देवपुजाई समिति की बैठक मे आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा।

---------प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,27मार्च।
देवपुजाई समिति जोशीमठ की बैठक मे सिद्धपीठ नव दुर्गा मंदिर मे चैत्र नवरात्र पर्व से पूर्व शुद्धिकरण के साथ ही तीन दिवसीय माँ चण्डिका उत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे आगामी चैत्र नवरात्र पर्व शुरू होने से एक दिन पूर्व नव दुर्गा सिद्धपीठमे ग्रामवासियों/देवपुजाई समिति द्वारा शुद्धिकरण किया जाएगा, इसी दिन तीन दिवसीय माँ चण्डिका उत्सव की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
तीन दिवसीय चण्डिका उत्सव करीब 65वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद  आयोजित होगा, जिसके तहत चण्डिका गेठा नोग मे ही तीन दिनों तक विधि विधान से कार्यक्रम होंगें।इस उत्सव में जाख देवता व चण्डिका की प्रतिवर्ष होने वाली पूजाओं के लिए पुजारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
देवपुजाई समिति के निवर्तमान अध्यक्ष/श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने सभी ग्रामवासियों से आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि आज70 से75 वर्ष आयु के ग्रामवासी भी इस उत्सव की प्रक्रिया को लेकर अनविज्ञता जता रहे है, अब इस उत्सव प्रक्रिया का आयोजन देवी देवताओं के ही दिशा निर्देशन मे होगा। इसलिये गावँ के युवा विशेष रुप से उत्सव में भागीदार बने।
समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी ने बैठक मे उपस्थित सभी ग्रामवासियों-महिलामंगल दलों का समिति की ओर से स्वागत करते हुए नव दुर्गा शुद्धिकरण पूजा कार्यक्रम मे आगामी पहली अप्रैल को सिद्ध पीठ नवदुर्गा मंदिर मे पहुंचने का आग्रह किया।
बैठक मे नरसिंह नव दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरुवांण,आदित्य भूषण सती, देवेन्द्र बल्लभ सकलानी, प्रकाश नेगी, राम नारायण भट्ट, सरजीत सिंह राणा, बिशम्बर सिंह कवाण,कृष्णा पंवार, विजय डिमरी, देवेंद्र पंवार, अंकित मेहरा, के अलावा महिला मंगल दलों की बीना पंवार, पूनम बिष्ट, भवानी पंवार, बीना मंद्रवाल, बसन्ती देवी सती, कुसुम सती, शाँति चौहान, सहित सिंहधार, मारवाड़ी, डाँडो, नरसिंह मंदिर,सुनील, मनोहर बाग क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही।
बैठक का संचालन एडवोकेट अरुण कुमार साह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ