पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली ने मनाया 47वां स्थापना दिवस।

------ प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,28मार्च।
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली ने अपना 47वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया।
इस दौरान भब्य परेड का आयोजन हुआ।
संस्थान के उप महानिरीक्षक"प्रशिक्षण" ब्रिगेडियर यशपाल सिंह ने अपने संबोधन मे संस्थान के उद्देश्य व संकल्प की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य/आईजी एस बी शर्मा की ओर से संस्थान के सभी कार्मिकों व उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है।
स्थापना दिवस पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ