बीआरओ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चलाया बृहद स्वच्छता अभियान।

---------- प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,30जनवरी।
बीआरओ की21 टास्क फोर्स मुख्यालय मारवाड़ी एवं123सड़क निर्माण कंपनी सुराइथोटा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान बीआरओ के अधिकारियों व जवानों ने इधर उधर विखरे कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण किया,व स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बीआरओ की21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार ब टास्क फोर्स एवं विभिन्न यूनिटों द्वारा समय समय पर नीती-माणा घाटियों की बसागत व बीआरओ शिविरों के आस पास स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए लीगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है।
बृहद स्वच्छता अभियान मे टास्क फोर्स एवं सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी व जवान शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ