बर्फबारी, वारिश व कड़ाके की ठंड के बीच जाख देवता का भ्रमण जारी रहा। ग्रामवासियों में दर्शनो को लेकर उत्साह।

--------------- प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,26जनवरी।
थेंगके जाख देवता की नरसिंह मंदिर मठागण से विदाई के बाद जोशीमठ के ब्रह्म जाख देवता अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत नगर के खड़कुला-हरिपुरम, नोग-चौडारी, व डाँडो पहुंचे, जहाँ ग्रामवासियों ने जाख देवता का पूजन/अर्चन किया, जाख देवता को भेंट के अर्ग अर्पित किये।
इस दौरान नंदा देवी मंदिर प्रांगण में जाख देवता के धारियों ने विभिन्न तालों पर जाख देवता का नृत्य कराया।नोग व हरिपुरम में भी जाख देवता का पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजन किया।देवपूजाई समिति के तत्वावधान में आयोजित जाख देवता के इस धार्मिक उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
बुधवार को हुए भ्रमण कार्यक्रम में देवपूजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी के अलावा भरत प्रसाद सती, गिरीश चौहान, विनोद नंबूरी, सतीश भट्ट, विजय डिमरी,विक्रम नेगी, अनिल नंबूरी, वीरेंद्र नेगी, रमेश नेगी, चक्रधर साह,विजय बल्लभ उनियाल, जय प्रकाश भट्ट,भरत साह, राकेश नेगी, सतीश नेगी, विशंभर सिंह कवाण,सहित अनेक लोग शामिल रहे।
बर्फबारी, व कड़ाके की ठंड के बीच युवा पीढ़ी जाख देवता के भ्रमण कार्यक्रम की धार्मिक परंपराओं का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ