जोशीमठ,03 दिसम्बर।
पैनखंडा संघर्ष समिति के आवहान पर सीमान्त नगर ज्योतिर्मठ-जोशीमठ मे पैनखंडी समुदाय ने जुलुस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह समुदाय पिछले पाँच वर्षों से ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है।
पैनखंडा संघर्ष समिति के वैनर तले शुरू हुआ जुलूस प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्गों से घूमता हुआ तहसील परिसर में पहुंचकर एक सभा में तब्दील हुआ।
संघर्ष समिति के संरक्षक ओम प्रकाश डोभाल के संचालन में हुई सभा को संबोधित करते हुए समितिके अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने सीमान्त पैनखंडी समुदाय को राज्य स्तर पर ओबीसी की सूची में शामिल किया, जिसका लाभ भी युवाओं को मिला, लेकिन ििओबीसीकी केंद्रीय सूची में शामिल नहीं होने के कारण यह समुदाय पिछले पांच वर्षों से केंद्रीय सेवाओं से बंचित है।
श्री कुंवर ने कहा कि पैनखंडा संघर्ष समिति गत पांच वर्षों से सांसद, विधायक, राज्य व केंद्र सरकार से निरंतर पत्राचार कर रही है, लेकिन सीमान्त के इस समुदाय की लगातार उपेक्षा की जा रही है।उनका कहना था कि यदि अति शीघ्र पैनखंडी समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल नहीं किया गया तो पैनखंडा समुदाय चुनाव बहिष्कार के लिए विवश होगा।इसी मांग व चेतावनी से संबंधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
जुलूस-प्रदर्शन व जनसभा में संघर्ष समिति के सचिव अजीतपाल रावत के अलावा बलबीर रावत, भगवती प्रसाद नंबूरी, कुशल कमदी, मनमोहन पैनखंडी, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, दिगम्बर सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह भुजवान, विनोद नेगी, सभासद समीर डिमरी, बीडीसी मेम्बर लक्ष्मी देवी रावत, रामेश्वर थपलियाल, मीना देवी, सुनीता, किरन, राधा, प्रीती, जयप्रकाश भट्ट, कविता देवी, नवीन पंत, प्रदीप नौटियाल, व विकास पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ