जोशीमठ,01जनवरी।
सीमा सड़क संगठन न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़क नेटवर्क से जोड़ने का काम करता है बल्कि अपने मजदूरों व उनके पाल्यों की भी बेहतर देखभाल करता है।
बीआरओ की 21 टास्क फोर्स ने नव वर्ष के आगमन पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के बच्चों को यहाँ टास्क फोर्स मुख्यालय जोशीमठ में जैकेट वितरित किए।इस दौरान बच्चों के माता-पिता व टास्क फोर्स परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
बीआरओ की टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार टास्क फोर्स द्वारा विगत वर्ष भी शीतकाल के दौरान नीती-माणा दर्रों के अग्रिम क्षेत्रों में सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों को कंबल, जैकेट, जूते व गर्म पैंट का वितरण किया गया था।
0 टिप्पणियाँ