जोशीमठ,03दिसम्बर।
ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में विभन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों का निर्वहन करने वाली प्रतिष्ठित संस्था देवपूजाई समिति के लिए नए पदाधिकारियों का चयन हुआ।
समिति के निवर्तमान अध्यक्ष/श्री बद्रीनाथ के
धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भगवती प्रसाद नंबूरी को अध्यक्ष, राजेश भट्ट को उपाध्यक्ष, वरूण कवाण को सचिव व बिशम्बर कवाण को कोषाध्यक्ष चुना गया।नए पदाधिकारियों को कार्यकारणी विस्तार करने का अधिकार दिया गया।
इस बैठक में आदित्य भूषण सती, समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद भट्ट, एडवोकेट अरुण कुमार साह, योगेश्वर भट्ट, सरजीत राणा, विजय डिमरी, अनिल नंबूरी, मयंक राणा, राकेश भट्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ