----------------प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ,06 जनवरी।
श्री बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ,हेमकुंड साहिब-लोकपाल व हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में जोरदार हिमपात हुआ है।
मौसम विभाग की 5 जनवरी को बर्फबारी की पूर्व चेतावनी एक बार फिर सच साबित हुई है।
नीती-माणां घाटी के साथ ही उर्गम घाटी व अन्य हिमालयी बुग्याल बर्फ से लकदक हो गई हैं।ताजे हिमपात के बाद बद्रीनाथ धाम व औली की वादियां चांदी के मानिद चमक रही है।बर्फबारी के बाद औली में प्रकृति प्रेमी पर्यटकों व स्कीइंग प्रेमियों
का हुजुम उमड़ पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ