पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स को दी गई अनेक जानकारियां।

--------------------- लक्ष्मण नेगी।
जोशीमठ,05 दिसम्बर।      
अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज  उर्गम में एन सी सी कैडेट्स के लिए पांच दिवसीय  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण में बच्चों को अनुशासन, देश भक्ति, ,व्यायाम, युद्ध के समय तैयार रहने से संबंधित प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान बच्चों को डेमो के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। 
इस मौके पर हवलदार आनंद सिंह में कहा कि उन्होंने बच्चों को बेसिक एनसीसी की जानकारी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि  एनसीसी के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति जागृत करने का मूल उद्देश्य है।  कहा कि एनसीसी दुनिया में युवाओं का सबसे  बड़ा संगठन है । 
सहायक प्रशिक्षक उमराव सिंह बिष्ट ने कहा कि एक अच्छा राष्ट्रभक्त बनने के लिए ईमानदारी, भाईचारा व एक अच्छे संगठन कर्ता का होना बेहद आवश्यक है,। जीआईसी उर्गम में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जूनियर स्तर पर50  छात्र तथा सीनियर स्तर पर50 बच्चों का चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी प्रभारी  दीपक रतूडी, जूनियर डीविजन एनसीसी प्रभारी राजेश सूरी, भूतपूर्व सैनिक महावीर सिंह पंवार,शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी, देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र रावत,एसएमसी अध्यक्ष कल्पी देवी आदि मौजूद थे।  
इस मौके पर सामाजिक संगठन जनदेश के द्वारा बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी, कोरोना से कैसे बचें व तृतीय लहर के बारे में बच्चों को आगाह करते हुए  बच्चों से एनसीसी के माध्यम से समाज में परिवर्तन कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी भी जनदेश के कार्यकर्ताओं ने दी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ