राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की अब्यवस्थाओं को लेकर अभिभावक हुए मुखर, सी एम को भेजा ज्ञापन।

--------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,10 दिसम्बर।
राजीव गांधी अभिनव आवाशीय विद्यालय जोशीमठ की समस्याओं को लेकर अभिभावक मुखर हो गए हैं, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर छठवीं कक्षा में प्रवेश शुरू कराने तथा शैक्षणिक सामग्री व गणवेश दिलाये जाने की मांग की है।
तहसील व ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ मे स्थापित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के अभिभावक स्थापना वर्ष से ही अपने पाल्यों को लेकर कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।वर्ष 2015-16 में खोले गए इस विद्यालय का उद्देश्य था कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को बन्द होने से बचाना व राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कक्षा छठी से बारहवीं तक निशुल्क पठन पाठन, गणवेश व आवाशीय ब्यवस्था देकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाना।
लेकिन स्थिति ठीक इसके उलट ही रही, ना इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा छठी में प्रवेश शुरू हो सके और ना ही अब तक कक्षा 6 से 10वी तक के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री व गणवेश ही दिए गए ।
लगातार उपेक्षा का दंश झेल रहे अभिभावकों ने बीती 30 सितम्बर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विशाल धरना/प्रदर्शन किया,09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर सभी अभिभावकों ने विद्यालय परिसर मे मौन धरना दिया,व 14 नवम्बर बाल दिवस पर अभिभावकों ने अपने अपने घरों पर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर धरना दिया। इसके अलावा विधायक को ज्ञापन व सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज की गई लेकिन हर स्तर से अभिभावकों को निराशा ही हाथ लगी।
आधा शैक्षणिक सत्र बीतने के बाद भी कक्षा छठी मे प्रवेश शुरू नहीं हो सके।
राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के गुस्साए अभिभावकों ने शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में बैठक कर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अभिभावकों ने सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ आक्रोष ब्यक्त करते हुए चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का सुझाव दिया।
बैठक के उपरांत अभिभावकों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा, जिसमे वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22में कक्षा छठी में प्रवेश शुरू कराने,कक्षा7 से 10तक के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री व गणवेश दिलाये जाने, इंटरमीडिएट की कक्षाओ में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने तथा आवाशीय ब्यवस्था दिये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत के अलावा ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला, मुकेश सेमवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, शिशुपाल डोबरियाल, धर्म सिंह, हर्षबर्धन सिंह, यशोदा देवी, सुलोचना, रेखा सकलानी,बुद्धि लाल, सहित अनेक अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ