भाजपा के बरिष्ठ नेता रिपुदमन सिंह रावत ने भी बद्रीनाथ विधानसभा से पेश की दावेदारी।

जोशीमठ,11 दिसम्बर।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं विधानसभा चुनाव मे भाग्य अजमाने वाले दावेदारों संख्या भी बढ़ती जा रही है।
चमोली जनपद की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से कई दावेदारों के नाम चर्चाओं में हैं, लेकिन चमोली जनपद में भाजपा के एक बड़े नाम रिपुदमन सिंह रावत ने भी बद्रीनाथ विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
रिपुदमन सिंह रावत चमोली जनपद ही नहीं उत्तराखंड में भी एक जाना पहचाना नाम है, वे निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के साथ ही भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष व कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी रहे हैं ।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी रिपुदमन सिंह रावत का यूँ तो जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं में अच्छा प्रभाव है। बद्रीनाथ विधानसभा से दावेदारी पेश करने के पीछे उनका तर्क है कि उनकी कर्मभूमि ही बद्रीनाथ विधानसभा रही है, और वे पूरे विधानसभा में हर ब्यक्ति व हर घर से परिचित हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रिपुदमन सिंह रावत संगठन व चुनाव प्रबंधन के अनुभव को देखते हुए पार्टी संगठन द्वारा उन्है बिहार, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा विधानसभा चुनावों व लोकसभा चुनावों में चुनाव प्रबंधन/प्रभारी का दायित्व देकर उनकी सेवाएं ली।
हालांकि भाजपा संगठन सभी समीकरणों का अध्ययन कर दावेदार की पार्टी के प्रति निष्ठा, विभिन्न चुनावों में उसकी सक्रियता व भूमिका सहित कई मापदंडों को भली भांति परख कर ही टिकट फाइनल करता है।
अब देखना होगा कि भाजपा संगठन यदि सीटिंग विधायक  के टिकट पर पुनर्विचार करता है तो नए नामों में किसके नाम पर मुहर लगती है इस पर बद्रीनाथ विधानसभा के मतदाताओं की नजरें रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ