जोशीमठ,26 नवंबर।
सीमान्त नगर जोशीमठ में वर्ष1960 मे स्थापित लोनिवि कार्यालय को गोपेश्वर शिफ्ट किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने मुख्यमंत्री को फैक्स पत्र भेजकर लोनिवि कार्यालय को पूर्व की भांति जोशीमठ मे ही रखने की मांग की है।
सी एम को भेजे पत्र में कहा है कि भारत-चीन सीमा से सटे तहसील व ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ में वर्ष1962 में लोनिवि कार्यालय की स्थापना की गई थी, इसी कार्यालय के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण-रख रखाव व मरम्मत का कार्य किया जाता रहा है।
अब उक्त कार्यालय को स्थानांतरित किये जाने से सीमान्त क्षेत्र मे लोनिवि के अधीन चल रहे सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यो मे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, और सीमान्त वासियों को लोनिवि से संबंधित कार्यो के लिए जोशीमठ से 60 किमी की दूरी तय कर गोपेश्वर जाने को विवश होना पड़ेगा।
पालिकाध्यक्ष ने सीमान्त क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप लोनिवि कार्यालय को यथावत जोशीमठ मे ही रखने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ