अब वोटर पंजीकरण के लिए मशाल व दिये जलाकर होगी अपील।

---------------प्रकाश कपरूवान।
चमोली/जोशीमठ,24 नवंबर

निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 30 नवंबर तक सभी बूथों पर छूटे हुए नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसमें अब पांच दिन शेष रह गए है। जिन नागरिकों ने मतदाता सूची में अभी तक अपना पंजीकरण नही कराया है उन लोगों को पंजीकरण कराने के लिए मशाल और दिये जलाकर संदेश पहुॅचाया जाएगा।
 मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरूण चौधरी ने बताया कि ऐसे चिन्हित मतदेय स्थल जहां पर जनसंख्या की तुलना में पंजीकरण कम हुआ है उन सभी मतदेय स्थलों पर 25 नवंबर की सांय को स्वीप कार्यक्रम के तहत मशाल और दिये जलाकर वोटर पंजीकरण कराने की अपील की जाएगी। मतदेय स्थलों में इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बीएलओं को निर्देशित किया गया है। बताया कि चिन्हित मतदेय स्थलों पर मजबूत लोकतंत्र-रोशन उत्तराखंड कार्यक्रम के तहत मशाल और दिये जलाकर जन समुदाय विशेषकर छूटे हुए नागरिकों से 30 नवंबर तक ऑनलाइन या अपने बूथ पर वोटर पंजीकरण कराने और वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन एवं परिर्वतन के लिए अपील की जाए। ताकि शेष पंाच दिनों में सभी छूटे हुए नागरिकों का मतदाता सूची में पंजीकरण हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ