आखिरकार देवस्थानम अधिनियम हुआ वापस, मुख्यमंत्री ने किया एलान।

---------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,30 नवंबर।
चारधाम देवस्थान प्रबंधन बोर्ड को भंग किये जाने को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो ही गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इसका एलान करते हुए कहा कि उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट एवं मंत्रिमंडल की उप समिति की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार ने देवस्थान अधिनियम को वापस लेने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि आगे राज्य के हित मे जो भी उचित होगा निर्णय लिया जाएगा।
देवस्थान एक्ट वापस लिए जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने कहा कि यह तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारी समाज की एकता की जीत है।
ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित संगठन के अध्यक्ष उमेश सती ने इस निर्णय को संघर्ष की जीत बताया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ