जिला सहकारी बैंक चमोली द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कृषि वितरण मेले का आयोजन विकासखंड दशोली के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों को अनेकों प्रकार के उद्यम लगाने हेतु बिना ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जनपद चमोली में हजारों की संख्या में कृषक और उद्यमी सहकारी बैंकों के माध्यम से एवं साधन सहकारी समितियों के माध्यम से जुड़कर अनेकों योजनाओं के लिए ब्याज रहित ऋण लेकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार अंत्योदय प्रयत्न कर गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चला रही है जिनका लाभ हम सबको लेना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह को तीन लाख से लेकर पाँच लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है वही सहकारिता विभाग के माध्यम से कृषकों को ₹ एक लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। हम सबको इसका लाभ लेकर अपने उद्यम की प्रगति करनी चाहिए और हम सबको रोजगार लेना नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली में अनेकों विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एवं बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं इस अवसर पर सहकारिता विभाग व उसके अधिकारियों द्वारा अनेकों योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बैंक अधिकारियों द्वारा बैंकों में दी जा रही है। ऋण प्रणाली की जानकारी सभी लाभार्थी कृषको को दी गई। इस अवसर पर दशोली विकासखंड के सभी लाभार्थियों ने सहकारिता विभाग एवं बैंक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और सभी कृषकों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह वर्मा जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्तवाल नगर अध्यक्ष विनोद कनवासी, जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी राणा, भरत सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह फरस्वान, बीमा देवी, एडीओ सहकारिता सुनीता रौतेला आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ