सड़क पर अतिक्रमण करने वालों का हुआ चालान, वसूला अर्थदंड।

-------------------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,23 अक्टूबर।
स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद ने जोशीमठ मुख्य बाजार मे अतिक्रमण करने वाले ब्यापारियों व फड़ ब्यवसायियों का चालान किया।
त्यौहारी सीजन के चलते कुछ दुकानदारों ने सामान को दुकान से बाहर रख कर नाली व सड़क पर अतिक्रमण किया था, इसके अलावा फड़ ब्यवसायियों ने भी मुख्य सड़क पर सामान फैला रखा था, जिसके कारण बाजार मे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।
स्थानीय तहसील प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की टीम ने तहसीलदार प्रदीप नेगी के नेतृत्व में मुख्य बाज़ार का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाया।इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 20 ब्यापारियों का चालान काटा गया, जिनसे 7 हजार 9 सौ रुपये अर्थदंड वसूला गया।
तहसीलदार श्री नेगी ने कहा कि चालान कटने के बाद अतिक्रमण करने वाले जिन ब्यापारियों ने धनराशि जमा नहीं की उनसे राजस्व वसूली की जायेगी।इसके साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ