जोशीमठ,22 अक्टूबर।
चारधाम अस्पताल देहरादून ने एक अभिनव पहल करते हुए परंपरागत वाद्य यंत्रों के संरक्षण एवं ग्रामस्तर की हस्त शिल्प कला को प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है, इसके तहत 23 व24अक्टूबर को लोक वाद्य प्रस्तुतिकरण एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
बेहतर प्रस्तुतिकरण एवं हस्त शिल्पियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगें। अस्पताल के संचालक डॉ के पी जोशी जो वर्षों से राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ ही समय-समय पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करते रहे हैं,। इस बार डॉ जोशी ने एक नई पहल की शुरुवात करते हुए*स्वास्थ्य के साथ संस्कृति संरक्षण*को प्राथमिकता दी है,जिसके तहत रेंजर्स ग्राउण्ड देहरादून में दो दिनों तक वाद्य यंत्रों का प्रस्तुतिकरण एवं ग्रामीण हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
0 टिप्पणियाँ