दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता व सम्मान समारोह शुरू।

---------------------------प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,01 अक्टूबर।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति व युवा खेल विकास समिति के सयुंक्त तत्वाधान में रविग्राम स्टेडियम मे दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन वर्षों से लंबित प्रस्तावित भूमि के संबंधित विभाग के नाम दर्ज होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्रों की मधुर बैंड धुन के साथ राष्ट्र गान से हुआ।इस दौरान विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसका जनप्रतिनिधियों द्वारा रिबन काट कर उदघाटन किया गया।
खेल-कूद प्रतियोगिता में सौ मीटर, दो सौ मीटर दौड़, कब्बडी, रस्सीकूद, बालीबाल, खो-खो आदि प्रमुख हैं।शनिवार को प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच,पुरूष्कार वितरण के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा, बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा पुरूष्कार वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष/पालिका सभासद समीर डिमरी ने कहा कि स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि विधिवत संबंधित विभाग के नाम दर्ज होने पर युवाओं के उत्साह बर्धन एवं स्टेडियम के लिए किए गए आंदोलन में सहयोग करने पर सम्मानित करने के लिए यह आयोजन किया गया है। श्री डिमरी ने पैनखंडा की जनता से भविष्य में भी युवाओं का उत्साह बर्धन एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा की है।
उदघाटन समारोह में नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंदाबल्लभ शर्मा, प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया, ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंड़ारी,पालिका सभासद अमित सती, दिक्का देवी, गौरव नंबूरी, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी,बीडीसी मेम्बर दीपक रावत देवेश्वरी साह, ललिता देवी, मीना डिमरी, जगदीश सती, प्रवेश डिमरी, संदीप नौटियाल, गीता परमार, हरीश डिमरी, हर्षबर्धन भट्ट, सौरभ राणा, विक्रम भुजवान, कामरेड अतुल सती, कमल रतूड़ीअमित डिमरी,,कैलाश भट्ट,महेंद्र नंबूरी, पुष्पा देवी भुजवान,प्रदीप पंवार, देवेश्वरी परमार, के अलावा संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश डोभाल, सचिव ललित थपलियाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम का संचालन सभासद अमित सती व सचिव ललित थपलियाल ने सयुंक्त रूप से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ