जोशीमठ,01 अक्टूबर।
23 हजार 360 फीट ऊँचाई के त्रिशूल पर्वत पर आरोहण के लिए गए नौ सेना के पर्वतारोहण दल के साथ हादसे की खबर के बाद सेना भी एलर्ट ही गई है।जोशीमठ से सेना का रेस्क्यू दल भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।
नौ सेना का यह पर्वतारोही दल 15 दिन पूर्व त्रिशूल आरोहण के लिए गया था।लेकिन शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे भारी हिमस्खलन होने से दल के 5 सदस्य व 1 पोर्टर के लापता होने की खबर के बाद निम उत्तराकाशी तथा सेना व वायु सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।सर्च के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं।
जोशीमठ से सेना की 30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए प्रस्थान कर चुकी है
0 टिप्पणियाँ