सयुंक्त कर्मचारी संघ ने किया कार्य बहिष्कार ।

------------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,10 सितम्बर।
गढ़वाल एवं कुमायूँ मंडल विकास निगम सयुंक्त कर्मचारी संघ ने कार्य बहिष्कार  कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सयुंक्त कर्मचारी संघ पिछले कई समय से कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर क्रमवार आंदोलनरत है, शुक्रवार को कर्मचारियों ने सभी यूनिटों को बन्द कर कार्य बहिष्कार करते हुए स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने अड़ियल रवैया  नहीं छोड़ा तो दोनों निगमों के कर्मचारियों को अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
सयुंक्त कर्मचारी संघ ने सरकार के सामने ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न स्तरों से मांग पत्र प्रेषित किये हैं, संघ की प्रमुख मांगों में कोरोना महामारी के कारण दोनों निगमों को हुए भारी आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए दोनों निगमों को 50-50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने, सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का शीघ्र भुगतान किए जाने, दोनों निगमों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पर्यटन सम्बधी निर्माण, एफएलटू व खनन कार्य निगमों को दिए जाने, वर्षों की सेवा के बाद नियमित हुए कर्मचारियों को पुरानी सेवा का लाभ दिए जाने, तथा विभागीय पदोन्नति किये जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
सयुंक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए कार्य बहिष्कार के दौरान हुई सभा को संघ के चमोली इकाई अध्यक्ष विजय पुरोहित, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद डिमरी आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रदीप साह, प्रदीप मंद्रवाल, राकेश पंवार, प्रमोद डिमरी, कल्पेश फर्स्वाण, भागवत पंवार, जगदीश टमटा, दिनेश थपलियाल, गुलाब सिंह मेहर, दिनेश चन्द्र भट्ट, जगदम्बा खंतवाल, घनश्याम पांडे,विनोद कंडारी, बंदना पंवार व सीमा भंडारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ