महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान।



 ------------------प्रकाश कपरूवान ।
जोशीमठ,24 सितम्बर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान चलाया गया, सफाई अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में गाजर घास उन्मूलन अभियान चलाया गया इसके बाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सामाजिक कार्यों में भूमिका विषय पर वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता तथा स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।                    इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर वीएन खाली  ने कहां की हमें आम जनमानस को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना होगा, और अपने आसपास हमेशा साफ सफाई की आदत डालनी चाहिए।
स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर जी के सेमवाल, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉक्टर नंदन सिंह रावत, डॉक्टर किशोरी लाल, डॉक्टर नवीन पन्त, डॉक्टर धीरेंद्र सिंह, डॉक्टर नवीन कोहली, डॉ चरण सिंह सहित कई विद्यार्थी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं मे अंकिता, नेहा, बाबी, आशुतोष, लोकेश, व गोपीचन्द आदि भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ