----------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ।रविग्राम में स्टेडियम का मामला--
उड्डयन विभाग की अनापत्ति के बाद प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
सीमान्त पैनखंडा जोशीमठ में पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणा के अनुरूप स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति ने 29 अगस्त से आंदोलन शुरू किया ।बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने मामले में पैरवी करते हुए उड्डयन विभाग के नाम दर्ज उक्त प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग को दिए जाने के लिए सचिव उड्डयन विभाग की अनापत्ति प्राप्त कर शासनादेश की प्रति पैनखंडा युवा संघर्ष समिति को प्रेषित की।
लेकिन अब भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज होने तक आंदोलन व धरना जारी रखने पर सहमति बनी।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के अनुसार पैनखंडा युवा संघर्ष का स्पष्ट मत रहा है कि जब तक उक्त प्रस्तावित भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने उड्डयन विभाग से आ अनापत्ति जारी कराने के संपूर्ण पैनखंडा की ओर से विधायक महेंद्र भट्ट का आभार जताते हुये कहा कि अब प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम दर्ज कराने की भी पैरवी करेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 524/2016 के क्रम में 4 जनवरी 2017 को सचिव अमित नेगी ने रविग्राम में स्टेडियम निर्माण हेतु अग्रिम राशि 15 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी, और उक्त धनराशि से प्रस्तावित भूमि का समतलीकरण का कार्य भी हुआ।लेकिन 18 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी चमोली द्वारा उक्त भूमि को हेलीपैड निर्माण हेतु नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री डिमरी ने कहा कि पुनः विभागों के बीच खेल मैदान को लेकर कोई खेल ना हो इसलिए अब भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज होने तक आंदोलन व धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ