--------------------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,04सितम्बर।
तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारी समाज की गैर मौजूदगी में श्री बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान लागू करने का महापंचायत ने विरोध किया है।चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल ने एस डी एम जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मास्टर प्लान लागू करने से पहले बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहित व हकहकूक धारी समाज को विश्वास मे नहीँ लिये जाने को सरकार का तानाशाही रवैया बताया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार प्रचण्ड बहुमत का गलत इस्तेमाल कर जनता के साथ धोखा कर रही है।कोरोना काल का बहाना बनाकर देवप्रयाग तीर्थ पुरोहितों को बद्रीनाथ जाने से रोका जा रहा है।
श्री कोटियाल ने कहा है कि सरकार ने अपनी कमी को छुपाने के लिए चारधाम यात्रा बन्द की है, जिसके कारण यात्रा से जुड़े हजारों लोग भुखमरी के कगार पर है।उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आने का सपना दिखाने वाली डबल इंजन की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड गठित करने व चारधाम यात्रा बन्द कर आम जनमानस की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है।
ज्ञापन में श्री बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान करने से पूर्व तीर्थ पुरोहितों एवं हकहकूक धारी समाज को विश्वास में लेने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ