स्टेडियम की मांग को लेकर धरना 13वें दिवस मे प्रवेश।

----------- प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ,11 सितम्बर।
जोशीमठ मे प्रस्तावित स्टेडियम की भूमि संबंधित विभाग के नाम राजस्व भू-अभिलेखों मे दर्ज किए जाने की मांग पर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति का क्रमिक धरना 13वें दिन भी जारी रहा।
नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा उक्त भूमि खेल विभाग के नाम दर्ज किये जाने के लिए अनापत्ति दिए जाने के बाद इस भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज कागजात किये जाने के लिए शासन स्तर से आदेश निर्गत किये जा चुके हैं।लेकिन संघर्ष समिति का कहना है कि भूमि तहसील स्तर से सम्बंधित विभाग के नाम दर्ज होने तक क्रमिक धरना जारी रहेगा।
13वें दिन धरने में बैठने वालों में वेद प्रकाश पन्त, माधव प्रसाद डिमरी, गिरीश उनियाल, समीर डिमरी, ललित थपलियाल, ओम प्रकाश डोभाल, के अलावा मनोज बिष्ट, कुशाल सिंह, सुधीर हिंदवाल, सौरभ राणा,गोली, दिनेश भुजवान, अमित सती, अभय बहुगुणा, पवन खंडूरी, अशोक, प्रताप के साथ ही युवा खेल विकास समिति व कोस्को इलेवन क्रिकेट टीम के सदस्य प्रमुख हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ