मूसलाधार बारिश ने किया भारी नुकसान,कई सडके हुई अवरूद्ध ।

जोशीमठ।
    क्षेत्र हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-ब्यस्त। लंगसी, गुलाबकोटी व तपौण गॉव मे हुआ भारी नुकसान, खेत, खलिहान आपदा की भेंट चढे। हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग अवरूद्ध।
    लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहॉ विद्युत व्यवस्था भी चरमरा रही है, वही मार्ग अवरूद्ध होने से लोगो को आवागमन की भी समस्या बनी हुई है। वीती रात्रि को हुई तेज वारीश के बाद प्रख्ंाड के लंगसी, व तपौण गॉव के साथ गुलाबकोटी क्षेत्र मे नुकसान की सूचना है। गुलाबकोटी मे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात्रि को ही बन्द हो गया था, जो रविबार को दोपहर बाद खुल सका। इस दौरान सैकडो वाहन सडक के दोनो ओर फंसे रहे। 


    भारी बारिश के कारण लंगसी, व तपौण गॉवों मे खेती को बहुत नुकसान हुआ है, वर्षोती गधेरो के उफान ने खेतो मे लहलहाती फसलो को जमीदोज तो किया है,गॉव मे कई आवासीय मकानो को भी खतरा पैदा कर दिया है। मुख्य राष्ट्रीय राज मांर्ग से लंगसी-तपौण गॉव को जोडने वाला एक मात्र सडक मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
    घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से राजस्व उप निरीक्षक को टीम के साथ मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन कराया जा रहा है। भारी वर्षात के कारण गा्रमीण क्षेत्रों मे लोग डरे सहमे है।
    इधर भारी वर्षात के कारण हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग हनुमान मंन्दिर के पास भारी 
चट्टान आने के चलते उर्गम घाटी के दर्जनो गॉवों का सडक संपर्क टूट गया है।
---------------------------------------------


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ